प्रदेश २ का नाम मिथिला और भाषा मैथिली होनी चाहिये ः देउवा
जनकपुर १९ गते रविवार —
नेपाली कांग्रेस का सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा कि प्रदेश २ का नाम ’मिथिला’ और भाषा ’मैथिली’ होनी चाहिये । सभापति देउवा ने यह भी कहा कि प्रदेश का स्थायी राजधानी जनकपुर ही होना चाहिये ।
देउवा ने कहा कि ‘प्रदेश का नाम, भाषा और राजधानी में कांग्रेस एकमत है,’ ‘प्राचीन शहर जनकपुर ही प्रदेश की राजधानी के लिये उपयुक्त है ।’ आज रविवार जनकपुर में पत्रकार सम्मेलन में सभापति देउवा ने टिप्पणी करते हुये कहा, केपी शर्मा ओली नेतृत्व की सरकार वर्ष दिन में कुछ भी नहीं कर पाया । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ‘देश के लिये एक भी उत्कृष्ट काम नहीं किया है । उन्होंने सरकार पर आराेप लगाते हुये कहा कि सरकार संघीयत को कमजोर बनाने कीे षड्यन्त्र में लगी हुयी हैे । सरकार ‘समाजिक सञ्जाल कन्ट्रोल करने की बाहाना से अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता कुण्ठित करने के कोशिश में लगी हुई है । ‘प्रेस स्वतन्त्रता बिना प्रजातन्त्र सबल नही हो सकता । प्रजातन्त्र और प्रेस एक दूसरे का परिपूरक है । अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता में अंकुश लगाने के लिये सरकार ने ‘साइबर ल’ लाया है ।’
देउवा ने वाइडबडी के खरिद में हुए भ्रट्राचार की वास्तविकता को तुरुन्त सार्वजनिक करने की मांग की है । उन्होंने बताया कि नेपाली कांग्रेस पार्टी के अंदर की विवाद को सुलझाने के लिये एक अलग कमिटी का निर्माण किया गया है ।
Loading...