Fri. Mar 29th, 2024

सिरहा मे तस्करी का महाजाल, पुलिस बना चौकिदार



मनोज बनैता, लाहान, १० मार्च । सिरहा जिला तस्करी का किला बनते देख यहाँ के लोगो मे मायुसी छायी हुई है । कई दिनो से लगातार तस्करी सम्बन्धि समाचार आने के वाद भी इस कामको लगाम न लगा सकना बुनियादी तौर पर प्रशासन उपर गम्भीर प्रश्न खडा कर रहा है । पुलिस की माने तो वह कहरहा है कि तस्करीको नियन्त्रण किया जारहा है पर जमीनी सच्चाई यह है कि ईस काम मे पुलिस खुद चौकिदारी करते नजर आरहा है । बीती रात सिरहाके पत्रकार बिरेन्द्र बिरु यादब ने लाहान के एक तस्कर दिपेन्द्र साह(कौसल) को पूछा कि क्या उनहे ऐसे काम मे डर नहीं लगता है? ज वाब मे साह ने बोला कि किस चीज का डर, हमे तो पुलिस का ही संरक्षण मिलता है । उसने निर्भीक होकर आगे कहा आपलोग चाहे फोटो लें या भिडियो, ईससे हमे कोई फरक नहीं है पडनेवाला । पत्रकार यादव के अनुसार साह रजनीगन्धा, राज निवास जैसे गुट्का लगायत किराना समान के तस्करी कररहा है । उनका पुलिस के साथ अच्छे सेटिङ्ग के कारण उनहे कोई छु भी नही सकता है ।



About Author

यह भी पढें   नेपाली नागरिकता त्यागने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ रही है
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: