Fri. Mar 29th, 2024

जानकी गावँपालिका में दो महिला सहित ४८ लोगों ने किया रक्तदान

नेपालगन्ज (बाँके) पवन जायसवाल
बाँके जिला स्थित जानकी गावँपालिका वडा नं. ५ के वडा कार्यालय बेलहरी गुरुवागावँ ने बैशाख ३ गते मंगलवार रक्तदान कार्यक्रम कीे आयोजन किया गया । जानकी गावँपालिका बाहेक अन्य क्षेत्र के मरीजों को खून की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन किया गया है । यह तीसरी बार की नियमित रक्तदान कार्यक्रम है । जानकी गाउँपालिकाका प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत महेन्द्रजंग शाही और ५ नं. के वडाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने खून की पाकेट प्राबिधिक को हस्तान्तरण करके कार्यक्रम की उद्घाटन किया था ।
वह रक्तदान कार्यक्रम में ५ नं. के वडाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, कार्यक्रम संयोजक मन मोहन वर्मा, सम्झना कुमारी शाही, निराजन कुमार वर्मा, धमेन्द्र वर्मा, निजामुद्दीन मनिहार, राजितराम अहिर, प्रमोद कुमार यादव, रमेश कुमार वर्मा, धर्मराज हरिजन, राजेश कुमार वर्मा, धमेन्द्र कुमार वर्मा, श्रवण कुमार यादव, हंशराज वर्मा, नेत्रलाल डाँगी, जितेन्द्र वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, ईन्द्रसेन वर्मा, नेतराम तेली, राम बकस चमार, राजेश कुमार वर्मा, रामदीन लोनिया, शिव प्रसाद चमार, दिनेश यादव, केशव धोबी, तीरथराम लोनिया, पेशकार लोनिया, बलिराम लोनिया, जवाहरलाल वर्मा, राम सागर काँदु, राम शरण बढही, नौसाद अली साई, बिरेन्द्र कुमार वर्मा, रञ्जिता ढकाल, प्रशान्त धिताल, लक्षमण प्रसाद रैदास, कृष्ण प्रसाद यादव, सन्तोष वर्मा, घन श्याम चमार, ओम प्रकाश तेली, राम सिंह चौधरी, केदारनाथ यादव, दिनेश कुमार यादव, श्रवण कुमार यादव, भगतराम यादव, गोबरे तेली, शिव प्रसाद हरिजन, गेंदेलाल तेली, नबी बकस साई, सुनिल कुमार वर्मा, बिशाल वर्मा, राकेश वर्मा लगायत ४८ लोगों ने रक्तदान किया ।


रक्तदाताओं को जानकी गावँपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत महेन्द्र जंग शाही, वडाध्यक्ष रमेशकुमार वर्मा, पवन जायसवाल, मन मोहन वर्मा, उपेन्द्र रेग्मी लगायत लोगों ने टी शर्ट और डोनर पिन बितरण किया था । नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखाद्वारा संचालित क्षेत्रीय रक्तसंचार सेवा केन्द्र के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, सुनील कुमार रत्गैया, केशर सिंह डाँगी, सोन कुमारी चौधरी, तेज बहादुर डाँगी लगायत लोगों ने प्राबिधिक में सहयोग किया था । स्वागत के लिये प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत महेन्द्र जंग शाही, ईलाका प्रहरी कार्यालय खजुराखुर्द के ईन्चार्ज राजकुमार सिंह, श्री नेपाल आधारभूत बिद्यालय गुरुवा गावँ के प्रधानाध्यापक शाकीर खान, शिक्षिका सन्ध्या शर्मा लगायत लोगों को डोनर पिन और गम्छा लगाकर स्वागत किया था और आगामी तीन महीने में इसी तरह की आप लोगों की सहयोग रही तो पुनः रक्तदान कार्याक्रम की आयोजन करने के लिये वडाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने बताया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: