Fri. Mar 29th, 2024

फानी का प्रभाव काठमांडू में भी, सतर्क रहने का आग्रह

३ मई, काठमांडू । शक्तिशाली चक्रवात ‘फानी’ के बाहर बादल का प्रभाव काठमांडू तक आ गया है । जल तथा मौसम पूर्वानुमान महाशाखा का बरिष्ठ मौसम विद् वरुण पौडेल ने बताया कि फानी के बाहिरी घेरा में अवस्थित बादल के कारण आंधी तुफान तथा वर्षा हुयी है । उन्होंने कहा कि बिहार से पूरब हाते हुये बादल प्रवेश करने के बाद यह असर हुआ है । पश्चिम वायु के प्रभाव के कारण अभी भी मौसम खराब ही है ।

आंधी तुफान के साथ ही भारी वर्षा की सम्भावना होने के कारण मौसम विद् का आग्रह है कि सभी सतर्क रहें । मौसम में सुधार रविवार को होगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: