Fri. Mar 29th, 2024



लोकसभा चुनाव २०१९ में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद विदेशों में भी ‘मोदी-मोदी’ की गूंज है। ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा दोहराया, तो ज्‍यादा हैरानी नहीं हुई। माइक पोम्पिओ इसी महीने भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान माइक पोम्पिओ की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी होगी। भारत आने से पहले माइक पोम्पिओ ने हिंदुस्‍तान के साथ अपने देश के संबंधों को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनका आगामी दौरा भारत के साथ अमेरिका के महत्वपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर केंद्रित होगा। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस अहम रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र आवाजाही के साझा लक्ष्य को मजबूत करना है।

माइक पोम्पिओ ने बुधवार को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया ‘मोदी है तो मुमकिन है’ या ‘मोदी मेक्स इट पॉसिबल’, हम भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहे हैं। पीएम मोदी को चुनावों में हाल में मिली जीत ने विश्‍व स्‍तर पर अहम भूमिका निभाने वाले सशक्त भारत के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने के लिए अच्‍छा मौका दिया है।’ साथ ही उन्‍होंने बताया कि वह इस महीने के अंत में नई दिल्ली की यात्रा, पीएम मोदी और उनके नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने को लेकर बेहद उत्सुक हैं



About Author

यह भी पढें   ‘ग्रामीण चलचित्र महोत्सव’ वैशाख २६ गते से रामेछाप में !
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: