ब्राउन सुगर सहित चार व्यक्ति प्रहरी हिरासत में
१४ जून, काठमांडू ।
काठमांडू के नागढुंगा से लागुऔषध ब्राउन सुगर हित चार व्यक्तियों को प्रहरी ने हिरासत में लिया है ।
गुरुवार शाम को नेपागंज से काठमांडू आते हुये ना ६ ख २९४१ नम्बर के बस को चेकजाँच करने के क्रम में ३२.६५ ग्राम ब्राउन सुगर मिला है ।
हिरासत में लिये गये व्यक्तियों में नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका(६ का रबिन थापा और उसी उपमहानगरपालिका वडा न. १३ का बिबेक बस्नेत हैं ।
उसी घटना में संलग्न नेपालगंज का शशांक मल्ल और विशाल रंजित जो फिलहाल काअठमांडू के बानेश्वर में रह रहा है, उनलोगों को प्रहरी ने कलंकी से हिरासत में लिया है
महानगरीय प्रहरी प्रभाग नागढुङगा ने जानकारी दिया कि घटना सम्बन्ध में प्रहरियों द्वारा अनुसंधान जारी है ।