जाली नोट का धन्धा
नेपाल में पाकिस्तान द्वारा आयोजित जाली भारतीय नोटों के धंधे का एक और सबुत नेपाल पुलिस के हाथों लगा है । गत २२ फरवरी को काठमांडू स्थित अंतर्रर्ाा्रीय विमानस्थल से एक पाकिस्तानी नागरिक को ३५ लाख नकली भारतीय नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है । त्रिभुवन विमानस्थल पर पाकिस्तान सहित दर्ुबई, थाईलैण्ड से आने वाली विमानों के यात्रियों की जाँच कडÞी होने की वजह से पाकिस्तान में जाली नोट का धंधा करने वाले सरगनाओं के इशारे पर अब इस धंधे का रुट ही बदल दिया गया है ।
२२ फरवरी को गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक महबूब अली सुल्तान इस बार जाली नोट का बडÞा खेप लेकर करांची से बहराइन के रास्ते काठमांडू पहुँचा था । सूटकेस में फल्स बाँटम बनाकर १ हजार तथा ५ सौ के जाली नोट रखा था । पाकिस्तानी नागरिक मेहबुब अली सुल्तान को हनुमान ढोका अपराध अनुसंधान विभाग में रखकर फुछताछ की जा रही है ।