Fri. Mar 29th, 2024

एसिड प्रहार से घायल छात्रा मुस्कान को बचाने का होगा हर सम्भव प्रयाश : सांसद प्रदीप यादव, ५० हजार सहयोग

बीरगंज, ६ सितम्बर | पर्सा क्षेत्र न १ के प्रतिनिधि सभा सदस्य श्री प्रदीप यादव ने कहा है कि एसिड प्रहार से घायल छात्रा मुस्कान को बचाने का हर सम्भव प्रयाश किया जायेगा | सांसद यादव ने तत्काल ही ५०,०००|- रुपया प्रदान किया है | उन्होंने घायल छात्र को किर्तीपुर हॉस्पिटल में रखकर इलाज करने का सभी व्यबस्था अपनी निगरानी में करबाया है | सांसद यादव ने कहा है कि उसका इलाज का आगे की भी साड़ी व्यवस्था की जायेगी | सांसद यादव के अनुसार एसिड प्रहार करने वाले बदमास को भी नही छोड़ा जाएगा | सांसद यादव ने कहा कि लडकियों पर एसिड प्रहार की घटना बढ़ रही है जो कि समाजिक विकास के लिए ठीक नही है | इसको निर्मूल करने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा |

वीरगंज में छात्रा के ऊपर एसिड प्रहा, १५ वर्षीया किशोरी गम्भीर घायल !

उनका उपचार नारायणी अस्पताल में हो रहा था लेकिन अवस्था गम्भीर होने के कारण  छात्रा को थप उपचार के लिये सांसद यादव के सहयोग में काठमाण्डौ रेफर किया गया है । नारायणी अस्पताल में ही सांसद यादव के स्वकिय सचिव निखिल वर्णवाल ने एसीड पिडीत छात्रा के परिवार को नगद ५० हजार प्रदान किया था ।

छात्राको एसिड प्रहार से  शरिर का एक भाग पुर्ण रुप से जल गया है | एसिड प्रहार से चेहरा, हात, छाती  बांह में  गम्भिर घाउ है । घटनामें संलग्न छपकैया निवासी समसाद मिया को प्रहरी ने गिरफ्तार कर लिया है |  अन्य दो युवक की  खोजी हो रही है । सांसद यादव ने छात्रा के साथ हुई दुखद घटना में  संलग्न के उपर जान मार्ने मुद्दा चलाई चलाई जाने की मांग कि है | उन्होंने सिडिओ और एसपी को ऐसा निर्देशन भी दिया है । अस्पताल में सहयोग करते वक्त संसदीय प्रतिनिधी घन्श्याम गुप्ता, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ईश्वर यादव, समाजवादी विधार्थी युनियन ke जिल्ला अध्यक्ष एजाज बाबु, ईकाइ अध्यक्ष हरिन्द्र साह सभी मौजूद थे  ।

 

वीरगंज छपकैया निवासी एक १५ वर्षीया मुस्लिम छात्रा के ऊपर एसिड प्रहार हुआ है । वीरगंज महानगरपालिका–६, गणेशमान चौक स्थित अपने घर से स्कूल की ओर जा रही मुस्कान खातुन के ऊपर दो मुस्लिम युवाओं ऐसा हरकत किया है । घटना शुक्रबार सुबह ६ बजेका है । एसिड लगने से खातुन गम्भीर घायल है ।

मुस्कान त्रिभुवन स्कूल में कक्षा ९ में अध्ययनरत छात्रा हैं । एसिड प्रहार के कारण उनके शरीर के आधा भाग पूर्ण रुप में जला है । उनकी उपचार नारायण उपक्षेत्रीय अस्पताल में हो रहा है । बालिक के आफन्तजन ने बताया है कि मुस्कान के ऊपर १६ वर्षीय मजिल आलम और १७ वर्षीय नसाद आलाम ने एसिड प्रहार किया है, वे लोग अपनेजन ही हैं ।

 

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

1 thought on “एसिड प्रहार से घायल छात्रा मुस्कान को बचाने का होगा हर सम्भव प्रयाश : सांसद प्रदीप यादव, ५० हजार सहयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: