Thu. Mar 28th, 2024

मनोज बनैता, सिरहा, २६ सेप्टेम्बर ।



लहान वडा न.७ स्थित पशुपति माध्यमिक बिधालय मे मुख्यमन्त्री द्वारा संचालित “बेटी पढाओ बेटी बचाओ” कार्यक्रम अन्तरगत कक्षा ८ मे पढ्नेवाले छात्राओ को प्रदेस न.२ का कृषि तथा सहकारी राज्यमन्त्री माननीय योगेन्द्र राय यादव द्वारा साईकल बितरण किया गया है । पशुपति माध्यमिक विद्यालय के प्राङ्गण मे आयोजित कार्यक्रम मे साइकल वितरण करते हुवे मन्त्री यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम से दूर से आनेवाले छात्राओं को विद्यालय आने के लिए राहत मिलेगा । मन्त्री यादव के अनुसार प्रदेश सरकारने बेटी पढाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षा बीमा, महिला मैत्री शौचालय का निर्माण जैसे कार्यक्रम को बढाकर महिला सशक्तिकरण मे प्रदेश सरकार को अग्र पंक्ति मे लाने की सोच है । लाहान ७ के वडा अध्यक्ष राकेश रोसन गुप्ता ने कहा कि महिला शिक्षा बिना प्रदेश समृद्ध नहीं हो सकता है । यथार्थ को समझकर ही प्रदेश सरकार ने एक के बाद एक कार्यक्रम लाया है । प्रदेश सरकार बेटीको सिर्फ शिक्षित ही नही बल्कि सरकारी सेवा मे समेत ५० प्रतिशत आरक्षण देने का दावा किया है । नेता गुप्ता ने कहा कि पहले बेटीयों को बचाना होगा । उनहोने कहा कि ईसके लिए समाज मे जागरुकता लाना आवस्यक है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: