Fri. Mar 29th, 2024



२७ सितम्बर, काठमांडू । उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्तिमन्त्री मातृकाप्रसाद यादव ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि देश में युवा उद्यमियों की संख्या बढ रही है । मन्त्री यादव ने कहा कि युवा उद्यमी के द्वारा स्वदेशी उत्पादन को बढावा देने के लिये सरकार से आवश्यक वातावरण बनवाने के लिये मैं प्रतिबद्ध हूं ।
उन्होंने बताया कि सरकार स्वदेशी उत्पादन तथा उसका बाजारीकरण के लिये अन्तराष्ट्रीय मेला में नेपाली वस्तओं को भी सहभागी कराया जार रहा है । यह सरकार की नीति है । आज शुक्रवार आयोजित एक कार्यक्रम में सहभागी मन्त्री यादव ने सन्चारर्मियों के बीच उद्योग विकास का शुभ संकेत देखने का उल्लेख किया । उन्होंने बताया कि अब इसके विकास के लिये आवश्यक सभी प्रकार का सहजीकरण कर सरकार आगे बढने के लिये तैयार है । सरकार स्वदेशी वस्तु की उत्पादन में जोड दे रही है ।



About Author

यह भी पढें   इति श्री नेपाल राजनीति कथा : कंचना झा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: