Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें himalini-sahitya

अपनी बेबसी को ख़ामोशी में दबाये बैठा है मन : पूनम पंडित

‘कितने तूफानों को सीने में छुपाये बैठा है मन ,
कितने अश्कों को मुस्कानों में सजाए बैठा है मन।
इस खामोशी को कोई ‘ खता ‘ ना समझ लेना ,
अपनी बेबसी को ख़ामोशी में दबाये बैठा है मन।

कहने को तो बहुत कुछ है इसके पास भी ,
अपने ज़ज्बातों को सीने में छुपाये बैठा है मन।
रिश्तों की मर्यादाएँ कहीं टूट ना जाए ,
अपने अल्फाजों को होंठों में दबाए बैठा है मन।

यह भी पढें   आज होगी भृकुटी मण्डप से माओवादी–समाजवादी एकता की घोषणा

सब्र का इसके , अब और इम्तहाँ ना लेना ,
‘सब्र के पैमाने’ को बामुश्किल दबाये बैठा है मन।
ये ‘ ज़ाम सब्र का ‘ गर छलक जो गया ,
आ जाए ना कयामत , सैलाब रोके बैठा है मन।

पूनम पंडित

— पूनम पंडित —

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *