Thu. Mar 28th, 2024
६ जनवरी, काठमांडू ।
त्रिभुवन अन्तराष्ट्रीय विमानस्थल से यात्रा करने वाले अन्तराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या कम हो गयी है । नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के तथ्यांक अनुसार सन् २०१९ में पिछले वर्ष की तुलना में दैनिक साढे ६ सौ अन्तराष्ट्रीय हवाई यात्री कम उडे हैं ।
सन् २०१८ में कूल ४३ लाख ४२ हजार ४८६ अन्तराष्ट्रीय यत्रियों ने त्रिभुवन विमानस्थल प्रयोग किया था । यह संख्या औसत दैनिक १२ हजार ६२ है । परन्तु सन् २०१९ के नोभेम्बर तक कूल अन्तर्रा्ष्ट्रिय हवाई यात्री सिर्फ ३७ लाख ६७ हजार ९१३ ही नेपाल आये हैं । इसका अर्थ दैनिक औसत ११ हजार ४ सौ १७ व्यक्ति अन्तराष्ट्रिय हवाई यात्रियों ने त्रिभुवन विमानस्थल प्रयोग किया है । अर्थात् दैनिक औसत साढे ६ सौ यात्री कम उडा है ।
२०१९ में कुछ  बडा वायुसेवा कम्पनी ने नेपाल उडान बन्द किया, उसमें से जेट एयरवेज मुख्य था । जेट एयरवेज ने सिर्फ वाषिर्क ३ लाख यात्री का भाड उठाया था । २०१८ के अन्त में मलेसिया का बजेट एयरलाइन्स एयर एसिया ने भी नेपाल उडान रद्द किया । इसने भी अन्तराष्ट्रीय हवाई यात्री घटाने में भूमिका खेला है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: