सार्क शिखर सम्मेलन बहुत जल्द होगाः प्रधानमन्त्री ओली

७ फरवरी, काठमांडू । प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने बताया कि दक्षिण एशियाली क्षेत्रीय सहयोग सङ्गठन (सार्क) का १९वें शिखर सम्मेलन शीघ्र आयोजना करने के लिये सदस्य राष्ट्र बीच सहमति होने में मैं विश्वस्त हूं ।
सार्क सचिवालय का आज भ्रमण कर प्रधानमन्त्री ओली ने अपने संक्षिप्त मन्तव्य व्यक्त करते हुये कहा कि मैं सार्क का अध्यक्ष भी रह चुका हूं । लम्बे समय से सार्क शिखर सम्मेलन अवरुद्ध रहा । उन्होंने कहा कि अब सार्क का १९ वें शिखर सम्म्ेलन बहुत जल्द ही होगा मुझे पूर्ण विश्वास है ।
उन्होंने स्मरण करते हुये कहा कि सार्क का १८वें शिखर सम्मेलन नेपाल में हुआ था जो शांति और एकता का प्रतीक रहा । अब इसका अध्यक्षता पाकिस्तान को देने के लिये मैं आतुर हूं ।
सार्क का राष्ट्राध्यक्ष÷सरकार प्रमुख द्वारा सार्क के सिद्धान्त तथा उद्देश्य प्रति प्रतिबद्धता जनाते हुये प्रधानमन्त्री ओली ने कहा ‘सार्क को पुनःजीवन देने तथा दक्षिण एशिया के जनता की विकास के लिये इसे प्रभावकारी माध्यम बनाने के लिये इनलोगों ने सहमति जताये हैं ।

