Tue. Apr 29th, 2025

भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प, प्रधानमन्त्री मोदी ने किया स्वागत

२४ फरवरी, काठमांडू । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय भारत भ्रमण के लिये आज अहमदाबाद आ पहुंचे हैं । उन्हें अहमदाबाद विमानस्थल में भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया है ।
ट्रम्प अहमदावाद में आयोजित ‘नमस्ते ट्रम्प’ समारोह को सम्बोधन करेंगे । उस समारोह में लाखों भारतीय नागरिक सहभागी होने जा रहे हैं ।
ट्रम्प अपने पत्नी के साथ भारत आने से पहले प्रतिक्रिया दिया था कि मैं भारत जाने के लिये बडा आतुर हूं ।
विश्वास किया जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत भ्रमण से दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग मजबुत होगा । परन्तु व्यापार शूल्क जैसा जटिल समस्या समाधान के विषय के लिये ठोस परिणाम आने की अपेक्षा नहीं किया गया है । ह्वाइट हाउस के ट्वीटर में लिखा गया है कि हमारे दोनों देशों के बीच का सम्बन्ध और भी मजबुत तथा स्थायी बनाने के लिये हम तत्पर्य हैं ।

यह भी पढें   झापा के शिवसताक्षी के दूधे खण्ड में बस दुर्घटना, १६ शिक्षक घायल

अहमदावाद विमानस्थल से लेकर ‘नमस्ते ट्रम्प’ समारोह आयोजित स्थान नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट रंगशाला तक सडक के दोनों तरफ भारतीय नागरिक स्वागत के लिये खडे हैं ।
अहमदावाद के बाद ट्रम्प आगरा स्थित ताजमहल पहुंचेंगे । उसके बाद वे भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचेगे ।
भारत भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार राष्ट्रपति भवन परिसर में ट्रम्प दम्पत्ति का स्वागत कार्यक्रम है । वहां से वे लोग महात्मा गान्धी के समाधि में श्रद्धाञ्जली अर्पण करने राजघाट जायेंगे । उसके बाद हैदरावाद हाउस में ट्रम्प और मोदी बीच प्रतिनिधिस्तरीय वार्ता होगी ।
उसी दिन ट्रम्प राष्ट्रपति भवन में समकक्षी रामनाथ कोविन्द से मिलने जायेंगे और कोविन्द द्वारा आयोजित रात्रि भोज में सहभागी होंगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *