Thu. Apr 18th, 2024

कोरोना महामारी में कालिकामाई के जनप्रधिनिधि की निष्क्रियता, युवाओं द्वारा राहत सहयोग

 
रेयाज आलम,बीरगंज,२०७६ चैत्र १८ गते मंगलवार  ।
पर्सा के कालिकामाई गाँव के वार्ड नंबर ५  सेमराटोल में एक युवक ने बहुत ही गरीब परिवार को खाद्य सामग्री सहयोग करके मिशाल पेश किया है। जहां इतनी बड़ी महामारी के समय स्थानीय जन प्रतिनिधि नदारद है, दुखी लोगो की खबर लेने वाला कोई नहीं है,उस समय गरीब लोगो की मदद करने के लिए युवाओ का आगे आना सुखद सन्देश देता है।
कालिकामाई गाउँपालिका के वार्ड नं ३ हरिहरपुर-विर्ता निवासी और जल तथा मौसम बिज्ञान कार्यालय घाेराही दांग के माैसम इन्चार्ज अखलेश चौरसिया ने ८  गरीब परिवारों को चावल, दाल, तेल, नमक और साबुन उपलब्ध कराया।
अखलेश चौरसिया और स्थानीय पत्रकार छठु साह के माध्यम से राहत सामग्री का सहयोग किया गया।  चौरसिया ने कहा कि विश्व स्तर पर फैल रहा कोरोना महामारी से बचने के लिए जारी लॉक डाउन में जिन परिवारों को समस्या है, उन्हें मदद करने की कोशिश है। राहत बितरण के समय ईलाका प्रहरी कार्यालय पोखरीया के प्रहरी निरिक्षक चंद्र कुमार सिंह, स्थानीय युवक अनिल ठाकुर, लकेश चौरसिया, मनदीप पटेल और मन्नू ठाकुर पत्रकार साह के साथ उनके घर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: