Wed. Apr 23rd, 2025

हिंसक प्रदर्शन कर रहे चीनी नागरिक हिरासत में लिए गए

काठमांडूNepal detains 45 stranded Chinese after demo turns violent

प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद पुलिस ने कुछ चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग कोरोना वायरस के चलते देश में लगे प्रतिबंधों के कारण यहां फंस हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने ‘आइ वोंट टू गो होम’ जैसे हर्डिंग्स हाथों में पकड़े हुए थे और ये लोग काठमांडू में प्रधानमंत्री कर्यालय के पास वर्जित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

ये लोग पुलिस पर पत्थर फेंक रहे थे जिसके चलते पुलिस को इन लोगों पर लाठी-डंडे चलाने पड़े। जिसके चलते पुलिस कर्मचारी और प्रदर्शनकारी दोनों ही जख्मी हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता किरन बजराचार्य ने  बताया कि , “उनके (प्रदर्शनकारी) खिलाफ मौजूद कानून के अंर्तगत वर्जित क्षेत्र में प्रदर्शन करने और लॉकडाउन में हिंसा करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।”

यह भी पढें   आज राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलाई गई

देश में 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक लगाई हुई है कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के चलते नेपाल सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। नेपाल की तरफ से 31 मई तक यह रोक जारी रहेगी। वहीं अन्य देशों जैसे यूएस, यूकेस ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस जैसे देशों ने नेपाल में फंसे अपने नागरिकों को यहां से निकालने के लिए चार्टेड फ्लाइट्स भेजी हैं। वहीं चीन सरकार भी चार्टर्ड उडान कर अपने नागरिकों को ले जा रही है पर ये लोग क्यों नहीं जा पाए हैं यह अभी तक नही पता चला है ।

ये  चीनी नागरिक विगत कुछ दिनों से नेपाल पर्यटन वोर्ड में धर्ना दे रहे थे । आधिकारिक निकाय चीनी दूतावास में सम्पर्क न कर नेपाल के कार्यालय के आगे ये सभट्ठ क्यों धरना दे रहे थै । यह भी पता नही चला है परन्तु शुक्रवार ये पूरी तैयारी के साथ सि्हदरबार पहुँचे थे ।  जहाँ स्थिति असामान्य बन गई थी । प्लिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की पर उन सबने उनके उपर ही हमला कर दिया था ।

यह भी पढें   हम यह आन्दोलन जारी रखेंगे – लिङ्देन

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed