Tue. Apr 29th, 2025

विश्व के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेष्ट पर चीन का दावा, नेपाल की कम्युनिष्ट सरकार मौन

Mount everest claimed by China

काठमांडू/ विश्व के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेष्ट चीन के भूभाग में पड़ने का दावा किया है। जबकि यह नेपाल के भूभाग में अवस्थित है। नेपाल की पहचान रहे विश्व के सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेष्ट नेपाल में रहने की बात पूरी दुनिया मानती है। लेकिन पिछले हफ्ते चीन ने माउंट एवरेष्ट चीन प्रशासित तिब्बत क्षेत्र में होने का दावा किया है।

चीन की सरकारी टेलीविजन कंपनी चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क CGTN ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल में माउंट एवरेष्ट की तस्वीर रखते हुए कहा है कि विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेष्ट है जी कि चीन प्रशासित तिब्बत के भूभाग में अवस्थित है।

यह भी पढें   इन जगहों में आज बिजली नहीं रहेगी

गौरतलब है कि इस समय माउंट एवरेष्ट की उचाई मापन के लिए नेपाल सरकार की इजाजत पर चीन की प्राविधिक टीम माउंट एवरेष्ट की चढ़ाई कर रहा है। उसी दौरान ली गई तस्वीर को CGTN के जरिये साझा करते हुए उसे चीन के हिस्से वाला बता दिया गया है। चीन की इस हरकत पर नेपाल के लोगों में काफी नाराजगी है। ट्विटर पर नेपाल के आम लोग इसको लेकर चीन का विरोध।

यह भी पढें   पार्वती स्मृति संस्थान द्वारा लेखिका विजेता चौधरी पुरस्कृत

लेकिन अभी तक नेपाल सरकार के तरफ से, नेपाल के विदेश मंत्रालय के तरफ से या फिर नेपाल के किसी भी राजनितिक दाल के तरफ से या नेपाल की मीडिया के तरफ से इस विषय पर खामोशी बरती जा रही है। जबकि भारत के विषय में बिना तर्क और बिना आधार के भी नेपाल सरकार वहां का विदेश मंत्रालय वहां की मीडिया तुरंत प्रतिक्रया देती है और नेपाल में भारत विरोधी माहौल बनाने में ज़रा भी देरी नहीं होती है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *