गणतन्त्र प्राप्ति के लिए लड़नेवाले सभी शक्ति को एकताबद्ध होना आवश्यकः प्रचण्ड
काठमांडू, २८ मई । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि गणतन्त्र प्राप्ति के लिए लड़नेवाले सभी शक्ति को एकताबद्ध होना आज की आवश्यकता है । १३वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एक शुभकामना सन्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि आज की आवश्यकता सुशासन और विकास है, उसके लिए गणतन्त्रवादी शक्तियों के बीच एकता होना राष्ट्रीय आवश्यकता है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने अपने शुभकामना मन्तव्य कहा है कि संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्र का मतलव नेपाल में सदियों से जारी राजतन्त्रतात्मक प्रणाली में सामान्य सुधार नहीं है, गुणात्मक परिवर्तन का प्रतिनिधित्व है । उन्होंने आगे कहा है– ‘नयां राजनीतिक प्रणाली के द्वारा देश में उत्पीडित समुदायों की अधिकार प्राप्त है, राज्य सत्ता में समावेशी और समानुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित है । गणतन्त्र प्राप्ति के लिए लड़नेवाले सभी शक्ति को एकताबद्ध होकर जनअपेक्षा के अनुसार सुशासन और विकास में समर्पित होना आज की आवश्यकता है ।’