पर्सा में आठ और लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टि
२६ जेठ, काठमाडौं ।
पर्सा में आठ और लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है ।
वीरगञ्जस्थित नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल के प्रयोगशाला में किए गए परीक्षण में ८ और लोगों में संक्रमण पुष्टि होने की जानकारी गण्डक कोभिड अस्पताल के को–ओर्डिनेटर डा. उदयनारायण सिंह ने दी है ।

संक्रमित सभी जगन्नाथपुर गाउँपालिका ६ के रहने वाले हैं । जिनमें २५ वर्ष की एक महिलासहित २०, २५, २७, ३०, ५५ वर्ष के पुरुष तथा ३५ वर्ष के दो पुरुष हैं ।
संक्रमित सभी आठ लोगों को क्वारेन्टिन से गण्डक कोभिड अस्पताल लाने की तैयारी हो रही है ।