Wed. Apr 23rd, 2025

पर्सा में आठ और लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टि

२६ जेठ, काठमाडौं ।

पर्सा में आठ और लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है ।

वीरगञ्जस्थित नारायणी उपक्षेत्रीय अस्पताल के प्रयोगशाला में किए गए  परीक्षण में  ८ और लोगों में संक्रमण पुष्टि होने की जानकारी गण्डक कोभिड अस्पताल के को–ओर्डिनेटर डा. उदयनारायण सिंह ने दी है ।

संक्रमित सभी जगन्नाथपुर गाउँपालिका ६ के रहने वाले हैं । जिनमें २५ वर्ष की एक महिलासहित २०, २५, २७, ३०, ५५ वर्ष के पुरुष तथा ३५ वर्ष के दो पुरुष हैं ।

यह भी पढें   पोप फ्रांसिस का निधन: विश्व ने खोया एक प्रेरणादायक नेता

संक्रमित सभी आठ लोगों को क्वारेन्टिन से गण्डक कोभिड अस्पताल लाने की तैयारी हो रही है ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed