Thu. Mar 28th, 2024

कलवार सेना  ने मनाया  बृज बिहारी प्रसाद की पुण्यतिथि


माला मिश्रा बिराटनगर । सीमावर्ती शहर जोगबनी के कलवार सेना  ने बृज बिहारी प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय मार्केट वार्ड नं 11अशोक सिनेमा रोड में एक कार्यक्रम आयोजित किया  गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बृज बिहारी जी  तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलवार सेना के नगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने किया ।
कार्यक्रम में कलवार सेना के जिलाध्यक्ष कुंदन भगत ने  कहा बृज बिहारी प्रसाद ने बिहार के पिछड़ों को एकजुट करते हुए न्याय के लिए लड़ना सिखाया।बृज बिहारी प्रसाद वैश्य समाज सहित सभी पिछड़े वर्गों की आवाज़ थे। कलवार जागृति मंच के अध्यक्ष मंटु भगत पुष्प अर्पित कर कहा कि बृज बिहारी प्रसाद जी सभी लोगों को एकजुट करने के लिए कमर कसी और उसी समय उनकी हत्या कर दी गई। उनकी विचारधारा को आज शिवहर सांसद रमा देवी आगे बढ़ा रही हैं। पुण्यतिथि के  कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलवार सेना के राजकुमार जायसवाल, अमित जायसवाल, करन जायसवाल,संजीत भगत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: