राष्ट्र संघ के आवासीय प्रतिनिधि भेलरी का कार्यकाल समाप्त
काठमांडू, २ अक्टूबर । संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए नेपाल स्थित आवासीय प्रतिनिधि भेलरी जुलियण्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया है । नेपाल स्थित राष्ट्र संघ कार्यालय के अनुसार बुधबार से उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है और राष्ट्र संघ ने भेलरी को इन्डोनिसिया के लिए आवासीय प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।
राष्ट्र संघ और नेपाल सरकार के बीच होनेवाला कार्य के लिए आवासीय प्रतिनिधि की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है । भेलरी ने कहा कि नेपाल रहते वक्त उन्होंने नेपाल सरकार और राष्ट्र संघ बीच पारस्परिक सम्मान और सहकार्य में आधारित रहकर साझेदारी के लिए काम किया है ।
उन्होंने आगे कहा है– ‘सन् २०१५ में जब मैं नेपाल आया था, उस समय नेपाल में भूकंप का प्रभाव था, पुननिर्माण की ओर नेपाल आगे बढ़ रहा था । आज मैं नेपाल से जा रहा हूँ और नेपाल कोरोना वायरस और इससे सिर्जित आर्थिक समस्याओं से जूज रहा है । संकट की इस घडी में राष्ट्रसंघ नेपाल और नेपाली जनता के साथ निरन्तर सहकार्य के लिए तैयार है ।’