Thu. Dec 12th, 2024

नयां सरकार मिलकर बनाने के लिए प्रचण्ड–माधव समूह ने जसपा समक्ष किया प्रस्ताव

काठमांडू, २५ फरवरी । नेकपा प्रचण्ड–माधव समूह ने भावी सरकार निर्माण के लिए जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) समक्ष प्रस्ताव किया है । संसद् पुनस्र्थापना होते ही राजनीतिक बाजार में नयां सरकार निर्माण एवं राजनीतिक समीकरण के संबंध में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच विचार–विमर्श जारी है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में प्रचण्ड माधव समूह ने बिहिबार जसपा के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर नयां सरकार निर्माण और राजनीतिक समीकरण संबंधी विषयों को लेकर वार्ता किया है ।
प्रचण्ड माधव समूह का मानना है कि संसद् बिघटन के विरुद्ध आन्दोलन करनेवाले राजनीतिक शक्तियों को अब मिलकर नयां सरकार बनाना होगा । प्राप्त सूचना अनुसार जसपा संबंद्ध नेताओं ने नयां सरकार निर्माण के साथ साथ संविधान संशोधन संबंधी मुद्दा में भी सहमति के लिए आग्रह किया है । स्मरणीय है, जसपा संबंद्ध नेताओं से मिलने से पहले प्रचण्ड–माधव समूह प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा से मिलने के लिए बुढानिलकंठ पहुँच गए थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: