भारतीय प्रम मोदी और बंगलादेश की प्रम हसीना की विडियो बनाकर मजाक उडाने वाला युवक गिरफ्तार
बांग्लादेश में एक 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर एक वीडियो के जरिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी समकक्ष शेख हसीना का मजाक उड़ाने का आरोप है। राबिउल इस्लाम नाम के इस युवक को बुधवार को सरकार समर्थक एक युवक की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी अब्दुल अल-मामुन ने कहा, ”उसने बांग्लादेशी और भारतीय प्रधानमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए एक भड़काऊ वीडियो बनाया और फेसबुक पर पोस्ट किया।” सख्त डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक पर जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें दोषी पाए जाने पर उसे 14 साल तक की जेल हो सकती है।
आरोपी को पीएम नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के बाद गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी की शिरकत का यहां के कुछ कट्टरपंथी समूहों ने विरोध किया है। कई जगह हिंसक झड़पें हुईं, जिनमें करीब एक दर्जन लोग मारे गए तो कई जगह हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हमले किए गए।
इस्लाम को 2018 में अस्तित्व में आए डिजिटल सिक्यॉरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसे 2006 के विवादास्पद आईटी एक्ट के स्थान पर लाया गया है। 2018 से अब तक इस कानून के तहत ऐसे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनपर प्रधानमंत्री सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ का आरोप है।
इस कानून की धारा 21 के तहत भारी जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा हो सकती है। ‘मुक्ति युद्ध की भावन’, ‘राष्ट्र पिता’, ‘राष्ट्रगान’ या ‘राष्ट्रीय ध्वज’ के खिलाफ प्रचार या प्रॉपेगेंडा के आरोप को लेकर यह धारा लगाई जाती है। हालांकि, कई मानवाधिकार संगठन इस कानून पर सवाल भी उठा चुके हैं।