लुम्बिनी प्रदेश सरकार के दो मन्त्री द्वारा अपने पद से इस्तिफा
काठमांडू, १९ अप्रील । लुम्बिनी प्रदेश सरकार के दो मन्त्री ने अपने पद से इस्तिफा दिया है । नेकपा माओवादी केन्द्र द्वारा वर्तमान सरकार के लिए दिया गया समर्थन वापस होते ही आन्तरिक मामिला तथा कानून मन्त्री कुलप्रसाद केसी और सामाजिक विकास मन्त्री सुदर्शन बराल ने अपने पद से इस्तिफा दिया है । केसी और बराल नेकपा माओवादी केन्द्र संबंद्ध नेता हैं ।
स्मरणीय है, लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल के विरुद्ध प्रदेशसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश की गई है । नेपाली कांग्रेस, नेकपा माओवादी केन्द्र, जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) संबंद्ध प्रदेश सांसदों ने मुख्यमन्त्री पोखरेल विरुद्ध सोमबार अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए नयां मुख्यमन्त्री में कुलप्रसाद केसी को प्रस्ताव किया गया है ।