संतोष कुमार रिजाल बने डिस्ट्रीक गवर्नर, नवीनिता प्रथम महिला

माला मिश्रा जोगबनी । रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3292 नेपाल भूटान का डिस्ट्रीक्ट गभर्नर संतोष प्रसाद रिजाल और प्रथम महिला रोटेरियन नवीनीता रिजाल का 2021- 22के लिए चयन होने पर रोटरी क्लब ऑफ बिराटनगर डाउनटाउन का अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने उन्हें सफल कार्यकाल का बधाई दिया है । बधाई देने बालो में बिराटनगर के अन्य संगठन व उनके प्रतिनिधि भी शामिल है ।

