Sun. Oct 13th, 2024

राशिफल 6 अक्टूबर: इन राशियों के जातक करें हरी वस्तु का दान



राशिफल-

मेष-थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान मध्‍यम गति से चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेंगे। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में मध्‍यम स्थिति है। प्रेम और संतान के मामले में भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका और आपकी संतान का प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है लेकिन कोई परेशान होने वाली बात नहीं है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। थोड़ा अवसादग्रस्‍त रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। बजरंग बली की अराधना करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

यह भी पढें   कुमारी पूजन से खुश हो जाती है मां!

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में थोड़ी दूरी का अनुभव करेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय चल रहा है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है लेकिन प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। कोई समस्‍या की बात नहीं दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

यह भी पढें   पुलिस कर रही है तलाश पुण्य गौतम को पीटने वाले ग्रुप की

वृश्चिक-स्थिति ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें। बाकी सब ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। सम्‍मान पर कोई ठेस न पहुंचे, ध्‍यान रखें। सरकारी तंत्र से लाभ होता दिख रहा है। प्रेम ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक दिख रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। किसी भी तरह से कोई रिस्‍क न लें। चाहे स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार हो, हर दृष्टिकोण से थोड़ा सा मध्‍यम समय दिखाई दे रहा है। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

यह भी पढें   सहकारी प्रकरण में रवि लामिछाने पर यदि कारवाई हुई तो वो ‘डिस्टर्ब’ नहीं करेंगे – प्रचण्ड

कुंभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बहुत बचकर पार करें। ये मध्‍यम समय कहा जाएगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। चाहे स्‍वास्‍थ्‍य का मामला हो, संतान या प्रेम का मामला हो। मध्‍यम समय बना हुआ है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। किसी नए रोजगार की शुरुआत न करें। बहुत अनुकूल परिस्थितियां नहीं दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: