भारत सरकार द्वारा नेपाल के हितग्राही संस्थाओं को ७५ एम्बुलेन्स और १७ विद्यालय बस उपहारस्वरुप प्रदान
भारत सरकार के अनुदान सहायता अन्तर्गत नेपाल के विविध हितग्राही संस्थाओं को ७५ एम्बुलेन्स और १७ विद्यालय बस उपहारस्वरुप प्रदान

काठमांडू, 3 जुलाई । नेपाल के विभिन्न जिल्ला में अवस्थित विशेष कर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न सरकारी, गैरसरकारी तथा गैर नाफामूलक संस्था को काठमाडौं स्थित भारतीय राजदूतावास ने आज एक कार्यक्रम के बीच ७५ एम्बुलेन्स और १७ विद्यालय बस उपहारस्वरुप प्रदान किया है। नेपाल सरकार के माननीय शिक्षा,विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्री श्री देवेन्द्र पौडेल की समुपस्थिति में भारतीय राजदूत श्री नवीन श्रीवास्तव ने ईन संस्थाओं को चाबी प्रदान किया ।
एम्बुलेन्स और बस हस्तान्तरण कार्यक्रम भारत स्वतन्त्र के ७५ वर्ष के उत्सव मना ने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा “India@75 आजादी का अमृत महोत्सव” के एक हिस्सा के रुप में है।
.भारतीय राजदूत ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में पूर्वाधार पक्ष को सुदृढ करने के लिए नेपाल सरकार के प्रयास को नेपाल–भारत विकास साझेदारी कार्यक्रम अन्तर्गत ऐसा सहयोग लंबे समय से परम्परा के रुप में करती आई है । सदियौं पुरानी भारत और नेपाल का संबंध ऐसे सहयोग से और भी सुदृढ़ होने का विश्वास जताया ।