Mon. Jan 13th, 2025

प्रदेशसभा सदस्य में दीपक मनाङे निर्विरोध निर्वाचित

दीपक मनाङे, फाईल तस्वीर

काठमांडू, १२ अक्टूबर । मनाङ जिला प्रदेशसभा निर्वाचन ‘ख’ से दीपक मनाङे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, गुण्डागर्दी क्षेत्र में दीपक मनाङे नाम से परिचित मनाङे का वास्तविक माना राजीव गुरुङ है । लेकिन पिछली बार गुरुङ राजनीति में क्रियाशील हैं । गुरुङ के साथ दोर्जे लामा ने भी उम्मीदवारी दी थी । मनाङे को सत्ताधारी गठबंधन और नेकपा एमाले दोनों पार्टी ने समर्थन किया था । लेकिन लामा ने आज उम्मीदवारी वापस करने के बाद मनाङे अकेले ही उम्मीदवार बन गए । लेकिन निर्वाचन आयोग ने मनाङे की जीत की औपचारिक घोषणा नहीं की है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: