पर्सा जिला के ५००कार्यकार्यकर्ता द्वारा सामूहिक राजिनामा, प्रभु साह के लिए काम करेंगे
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर ।शनिवार को बीरगंज में एमाले के प्रदेश कमिटी सदस्य तथा पर्सा जिला क्षेत्र ने एक के इंचार्ज बाबू राम कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बिशिष्ट अतिथि केन्द्रीय सलाहकार परिषद सदस्य कदम रसूल, इस्लाम मियां अंसारी, योगेन्द्र साह, संतोष कुमार श्रेष्ठ आदि थे। एमाले के क्रिया कलाप तथा जसपा जैसे पहाड़ी मधेशी में भेदभाव करने बाले पार्टी से गठबंधन करने से क्षुब्ध होकर एमाले के पांच सय से अधिक कार्यकर्ताओं ने सामूहिक राजिनामा दिए है जिसमें कुछ एमाले के जिम्मेवार पद पर थे।
सभी को एक साथ राजिनामा से पर्सा जिला के एमाले पर नकारात्मक प्रभाव का उम्मीद है। सभी प्रभु साह के स्वतंत्र जिताऊ अभियान के लिए काम करेगें।