इज़रायल में मारे गए 10 में से 4 के शव इज़रायली सरकार ने नेपाली दूतावास को सौपें
काठमांडू.21 ओक्टुबर




इज़रायल में मारे गए 10 नेपालियों में से 4 के शव इज़रायली सरकार ने नेपाली दूतावास को सौंप दिए हैं। नेपाल से ‘सीखो और कमाओ’ कार्यक्रम के तहत इजराइल आए एक नेपाली की फिलिस्तीनी हमास समूह के हमले में मौत हो गई.
इजरायली पक्ष द्वारा शव सौंपे जाने के बाद, नेपाली राजदूत कांता रिजाल और इजरायली सरकार के प्रतिनिधियों ने मृतकों को अंतिम सम्मान दिया। राजदूत रिजाल ने बताया कि चारों छात्रों के शव शनिवार दोपहर 1:25 बजे प्लाई दुबई फ्लाइट से नेपाल भेजे जाएंगे. नेपाली समय के अनुसार रविवार को पार्थिव शरीर काठमांडू पहुंचेगा।
उनके मुताबिक, फ्लाई दुबई फ्लाइट के जरिए इजराइल से दुबई पहुंचने और फिर फ्लाई दुबई की दूसरी फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंचने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दूतावास ने कहा कि अन्य शवों की पहचान धीरे-धीरे की जा रही है.
7 अक्टूबर को हमास के हमले में 10 नेपाली छात्र मारे गए थे. हमले में 4 छात्र घायल हो गए, इनमें से एक छात्र नेपाल लौट आया है. तीन लोग फिलहाल इजराइल में हैं.
