बहराइच रेलवे स्टेशन से नेपाल की ट्रेन से यात्रा जल्द ही सुगम होगी
बहराइच।




पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन में मात्र एक ही छोटी लाइन है, जो बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक जाती है। इन दोनों रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 56 .15 किलोमीटर है। इस रूट को बड़ी लाइन के रूप में आमान परिवर्तन के लिए रेल मंत्रालय ने 342 करोड़ रुपए बजट जारी किया है। इसके तहत 180 करोड़ रुपए की किस्त पूर्वोत्तर रेलवे को जारी कर दी गई है। 85 करोड़ रुपए का टेंडर भी हो गया है। नवबंर से कार्य शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। रेल लाइन बिछाने के लिए डेढ़ साल का लक्ष्य रखा गया है।
बहराइच रेलवे स्टेशन से नेपाल की ट्रेन से यात्रा रेल यात्रियों को जल्द ही सुगम हो जाएगी। इसके लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से बहराइच से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक 56.15 किलोमीटर ट्रैक को मीटर गेज से ब्राडगेज में परिवर्तित करने के लिए 342 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इस रूट के अमान परिवर्तन के लिए 180 करोड़ रुपए की पहली किस्त पूर्वोत्तर रेलवे को जारी की गई है।
इस प्रोजेक्ट में 85 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बड़ी लाइन होने के बाद नेपालगंज रेलवे स्टेशन से बहराइच होते हुए गोंडा तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे नेपालगंज से बहराइच होते हुए गोरखपुर की यात्रा सुगम तो होगी ही साथ ही साथ क्षेत्र का सीधा जुड़ाव महानगरों से होगा।
