लुम्बिनी प्रदेशस्तरीय स्वीमिङ प्रतियोगिता नेपालगन्ज में सम्पन्न हुआ
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बाँके के नेपालगन्ज में जनस्तर से पहली बार लुम्बिनी प्रदेश स्तरीय पौडी प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ है ।
नेपालगन्ज स्वीमिङ क्लब ने शनिवार को नेपालगन्ज रंगशाला परिसर में आयोजित पौडी प्रतियोगिता की ५० मीटर की खुल्ला पुरुष तर्फ की बटरफ्लाई में नेपालगन्ज के अमित रावल ने स्वर्ण पद प्राप्त किया । दाङ जिला के सुवेश पाण्डे ने रजत पदक और नेपाली सेना के भुवन बोटे ने काँस्य पदक प्राप्त किया है ।
इसी तरह ५० मीटर की खुल्ला पुरुष फ्रिस्टाइल में दाँग जिला के सुवाष पाण्डे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, नेपाली सेना के भुवन बोटे ने रजत पदक प्राप्त और नेपालगन्ज के अमित रावल ने कास्य पदक प्राप्त किया है ।
महिला के ५० मीटर खुल्ला फ्रिस्टाइल में सुप्रिया रावल ने स्वर्ण प्राप्त किया, डा. महिमा शाह ने रजत और जमुना डाँगी ने कास्य पदक प्राप्त किया । उसी प्रकार से १५ वर्ष के कम बालिकाएँ की ५० मीटर फ्रिस्टाइल में जमुना डाँगी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, संस्कृति अधिकारी ने रजत और कश्बी गुरुङ्ग कास्य पदक जीती है ।
इसी तरह १४ के कम उमर के बालक का ५० मीटर फ्रिस्टाइल में अनमोल केसी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, श्यामुल सुनार ने रजत और उज्वल क्षेत्री ने कास्य पदक प्राप्त किया है । उसी प्रकार से १२ वर्ष के कम उमर के बालक के ५० मीटर फ्रिस्टाइल में इभान्सु भट्टराई ने स्वर्ण पदक, प्रज्वल राना ने रजत और सिजन थापा ने कास्य पदक प्राप्त किया ।
१२ कम उमर के बालिक की ५० मीटर फ्रिस्टाइल में सारिका ने स्वर्ण पदक और आरोशी डिसी ने रजत पदक प्राप्त किया है । उसी अनुसार की १० वर्ष के कम उमेर बालक की २५ मीटर फ्रिस्टाइल में सुशान्त बोहोरा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, बसन्त थारु ने रजत पदक और मनन् शर्मा ने कास्य पदक जीता है ।
अइसै ही १० वर्ष से कम उमर के बालिका की २५ मीटर फ्रिस्टाइल में सम्बृद्धि न्यौपाने ने स्वर्ण पदक और प्रिसेस जिसी ने रजत पदक जीता है । उसी अनुसार ८ कम उमर के बालक की २५ मीटर फ्रिस्टाइल में संस्कार न्यौपाने ने स्वर्ण पदक प्राप्त, सुमित वाग्ले ने रजत और रिजन बोहोरा ने कास्य पदक जीत हासिल किया है ।
पदक विजेता खेलाडियों को नेपाल पौडी संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष अशोक बज्राचार्य, लुम्बिनी प्रदेश खेलकूद परिषद् के सदस्य सचिव जय भट्टराई, राष्ट्रीय खेलकूद परिषद् के सदस्य दिपेन्द्र विष्ट, नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका के नगर प्रमुख प्रशान्त विष्ट, नेपाली सेना के बज्रदल गण के गणपति रविन श्रेष्ठ, बाँके प्रहरी प्रमुख सुवाष चन्द्र बोहोरा, संस्कृतिविद् डा.राजकुमार सुवेदी, खेलकूद परिषद् के सदस्य पूर्व सदस्य विनोद मैनाली, लुम्बिनी प्रदेश खेलकूद परिषद् सदस्य नरेन्द्र थापा, नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–१८ के वडाध्यक्ष दीपक वर्मा, शिक्षाविद् द्वय टेकबहादुर थापा, राकेश श्रीवास्तव, एन्फा के पूर्व केन्द्रीय सदस्य प्रदेशसिंह राठौर, मध्यपश्चिम क्षेत्रीय खेलकूद विकास समिति के प्रमुख महेश चन्द, नेपालगन्ज स्वीमिङ क्लब के अध्यक्ष केशवराज न्यौपाने, सल्लाहकारों में किसन गुरुङ और सञ्जय थापा लगायत लोगों ने मेडल और प्रमाण–पत्र वितरण किया था । ८ वर्ष से १५ वर्ष उमेर समूह और खुला करके २५ मीटर और ५० मीटर के फ्रिस्टाइल और बटरफ्लाइ विधा का ९ प्रतियोगिताएँ में बाँके, बर्दिया, दाङ, रुपन्देही, गुल्मी और नवलपरासी के ५२ खेलाडियों ने प्रतिस्पर्धा किया था । मेडल जीतने में अधिकांश खेलाडी बाँके जिला के हैं ।
इसी तरह नेपालगन्ज स्वीमिङ क्लब ने खेल क्षेत्र में योगदान पहुँचानेवाले तीन लोगों को सम्मान किया गया है । क्लबले ट्रायथलन के अफिसियल चाहना शाह, पौडी के अफिसियल विष्णु खड्का और पौडी खेल के प्रशिक्षक दीपक परियार को सम्मान किया गया है ।


