(त्रिवि) परीक्षा नियन्त्रण कार्यालय आज से अपनी सेवा अनलाइन से देंगे
काठमांडू, माघ १५–
त्रिभुवन विश्वविद्यालय (त्रिवि) परीक्षा नियन्त्रण कार्यालय आज से अपनी सेवा अनलाइन से देंगे ।
कार्यालय से प्रदान करने वाले ट्रान्सक्रिप्ट, प्रोभिजनल प्रमाणपत्र, पुनर्योग, प्रतिलिपि, विवरण के साथ ही ये सेवा अनलाइन से ही लिए जा सकते हैं । ये जानकारी कार्यालय ने दी है । कार्यालय के अनुसार ये सेवा आज सुबह से ही सञ्चालन की जाएगी । कुछ समय के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सेवा सञ्चालन होने और पूर्ण ऑनलाइन सञ्चालन के बारे में पुनः सूचना प्रकाशन करने की जानकारी दिए जाने की कार्यालय ने बताई है ।
ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए tuexam.edu.np में लॉगइन करके सर्टिफिकेट लिङ्क में क्लिक करने के बाद साइन अप करना पड़ेगा । इसके बाद सेवाग्राही को कार्यालय में मांगे सूचना विवरण उपलब्ध कराया जाएगा । सूचना अपूर्ण या गलत होने पर सम्बन्धित विद्यार्थी को जानकारी देने और पुनः अपलोड करने की व्यवस्था के बारे में कार्यालय ने जानकारी दी है ।