अगर विपक्षी दल की बात नहीं सुनी गयी तो सड़क भी जाम किया जाएगाः रास्वपा सांसद् श्रेष्ठ
काठमांडू, २२ फरवरी । राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सांसद् विराजभक्त श्रेष्ठ ने सरकार को चेतावनी दिया है कि अगर विपक्षी दल की बात नहीं सुनी जाती है तो संसद् ही नहीं, सड़क भी जाम किया जाएगा । प्रतिपक्षी दल की हैसियत से आज बिहिबार आयोजित संघीय संसद् बैठक में बोलते हुए उन्होंने सभामुख मार्फत सरकार को चेतवनी दी है ।
संसद् में सांसद् श्रेष्ठ ने कहा– ‘सभामुख मार्फत सरकार को चेतावनी देना चाहता हूँ कि इसीतरह प्रतिपक्षी की बात नहीं सुनी जाती है तो संसद् को जाम किया जाएगा, आन्दोलन भी किया जाएगा । लेकिन सरकार की ओर से हमारे ऊपर कोई भी दोषारोपण नहीं होना चाहिए । प्रतिपक्षी दल नेपथ्य से जनता की आवाज बोल रही है, लेकिन हमारी आवाज नहीं सुनी जाती तो संसद् ही नहीं, सड़क भी जाम किया जाएगा ।’ सांसद् श्रेष्ठ ने कहा कि सरकार संसद् के प्रति जिम्मेवार नहीं है, जिसके प्रति सरकार की नेतृत्व पर प्रश्न उठ रहा है ।