चैत १ से वैशाख १५ गते तक कान्तिराजपथ बन्द
काठमांडू, फागुन २८ – पाटन ललितपुर के टीका भैरव से तिनपाने भन्ञ्याङ, भट्टेडाँडा, काल्चे, बगुवा होते हुए मकवानपुर के ठिङ्गन होकर हेटौँडा पहुँचने वाले कान्तिराजपथ को ४५ दिन के लिए बन्द किया जाएगा । ललितपुर के काल्चे खण्ड के सड़क चौड़ा करने के लिए आगामी चैत १ गते से लेकर वैशाख १५ तक कान्तिराजपथ बन्द की जाएगी । इस बात की जानकारी कान्ति राजमार्ग सड़क योजना के इन्जिनियर रवीन्द्र महर्जन ने दी है ।
उन्होंने कहा कि “मर्मत के लिए काल्चे से लेकर बगुवा खण्ड चैत १ गते से वैशाख १५ गते की सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक बन्द रहेगी । ये खण्ड करिब १ दशमलव ५ किलोमीटर सड़क खण्ड को खराब हुए जगह को ठीक कर उसे चोड़ा करने की बात की जा रही है । उन्होंने अनुमान किया है कि इस काम में लगभग ४५ दिन लग जाएंगे ।