‘भारत–नेपालशिक्षा मैत्रीकार्यक्रम’शुभारम्भ
काठमाणडु, १ नोवेम्बर । भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ३-०४ अगस्त २०१४ को अपनी नेपाल की यात्रा के दौरान नेपाल में विभिन्न विषयों में स्नातक / स्नातकोत्तर मे अध्यनरत नेपाली छात्रों के लिए ‘भारत-नेपाल शिक्षा मैत्री कार्यक्रम’ की स्थापना करने की घोषणा किया था। पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित इस कार्यक्रम के तहत २० नेपाली छात्रों को प्रत्येक वर्ष ४-६ सप्ताह के लिए भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों मे यात्राओं की परिकल्पना की गई है । इस कार्यक्रम से युवा मन को भारतीय जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए अवसर प्रदान करेगा । तथा इससे भारत-नेपाल संबंधों और घनिष्ठ होगा और दोनों देशों के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा मिलेगा ।
दूतावास इसकी घोषणा करते हुये खुश व्यक्त की है कि ‘भारत-नेपाल मैत्री शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत छात्रों के पहला बैच आज भारत के लिए प्रस्थान कर रही है । छात्रों को भारत मे १-२५ नवम्बर तक ‘कलकत्ता विश्वविद्यालय जो कि सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है उसका दौरा कराया जायेगा । भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ; वर्तमान राष्ट्रपति श्री महामहिम प्रणव मुखर्जी; उप राष्ट्रपति महामहिम श्री एम हामिद अंसारी और नेपाल के राष्ट्रपति महामहिम श्री राम बरन यादव इस प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र भी रह चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख स्थानीय हस्तियों के साथ बातचीत कोलकाता में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों के लिए यात्रा, शैक्षिक घटनाओं में भागीदारी और बातचीत में शामिल है ।