Sun. Mar 23rd, 2025

गढी माई मंदिर को विश्व संपदा सूची में शामिल किया जाय : प्रभु साह


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पर्यटकीय रूप में प्रसिद्ध गढी माई मंदिर को विश्व संपदा सूची कृत करने की मांग पर प्रभु साह ने सरकार से की हैं।बारा जिला के बरियारपुर स्थिति गढ़ीमाई मंदिर में आजपा कमिटी द्वारा आयोजित सर्वपक्षीय बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभु साह ने कहीं। उन्होंने कहा कि गढी माई विश्व भर में प्रसिद्ध है।विश्व में इनकी पहचान है। ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पर्यटकीय नगरी गढी माई को विश्व संपदा सूची में सूचीकृत करने के लिए मैं विशेष रूप से इच्छुक हूं। उन्होंने कहा कि हम गढ़ी माई को विशाल पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में देखना चाहता हूं। लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार ऐसा नहीं चाह रही है। पांच साल में लगने वाला मेला अगहन से शुरू हो रहा है।इसकी तैयारी स्थानीय स्तर पर की जा रही है। लेकिन केन्द्र सरकार मेला के प्रति उदास है। उन्होंने प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली से प्रश्न किया है कि आपकी सरकार गढी माई मेला के लिए क्या कर रही है।
केन्द्र सरकार के साथ मधेश सरकार समेत गढी माई के विकास एवं मेला के प्रति बेखबर है ऐसा टिप्पणी किया है। ओली सरकार मधेश में गढी मंदिर मधेश में इसलिए वे कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जव हम शहरी विकास मंत्री थे तो गढी माई को स्मार्ट शहर के विकास के चुना था विभिन्न योजनाओं रखा था।आजपा जिला कमिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र साह, उपाध्यक्ष द्वय अशोक लामा,बिल्लू यादव, महासचिव त्रिभुवन साह ,उप महासचिव चंद्र भूषण साह,मेयर उपेन्द्र यादव,गढी माई ट्रस्ट का अध्यक्ष राम चंद्र साह आदि की विशेष सहभागिता थी।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *