Sat. Apr 19th, 2025

त्रिभुवन विश्वविद्यालय के उपकुलपति की जिम्मेदारी प्रा.डा.खड्ग केसी को मिली

काठमांडू, बैशाख २ –प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय के उपकुलपति की जिम्मेदारी शिक्षाध्यक्ष प्रा.डा.खड्ग केसी को दी है ।
त्रिवि के कुलपति समेत रहे ओली ने उपकुलपति की जिम्मेदारी प्रा.डा.केसी की दी है । प्रधानमंत्री ओली ने केसी को और दूसरी व्यवस्था नहीं होने तक के लिए उपकुलपति की जिम्मेदारी दी है ।
प्रा.डा. केसी ने स्वयं ही यह बात मीडिया में कही है कि उन्हें उपकुलपति की जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने कहा कि ‘मैंने उपकुलपति को पत्र दे दिया है अब कार्यालय में जाकर कार्यभार संभालूँगा ।’
इससे पहले प्रा.डा. केशरजंग बराल ने उपकुलपति पद से इस्तिफा दिया था । जिसके बाद से यह पद खाली थी ।

यह भी पढें   12वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित नहीं हुई है : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *