चर्चित कलाकार नवराज सुवेदी लेकर आए थारु म्यूजिक भिडियो ‘तु म्वार छैली हो’
नेपालगंज (बाँके) / संवाददाता पवन जायसवाल।
पश्चिम नेपाल के चर्चित कलाकार तथा निर्देशक नवराज सुवेदी ने घटस्थापना के अवसर पर थारु भाषा की नई म्यूजिक भिडियो ‘तु म्वार छैली हो’ सार्वजनिक की है।
इस भिडियो का विमोचन नेपालगंज बाजार के बीपी चौक स्थित सुनाखरी रेस्टुरेन्ट में एक विशेष समारोह के बीच किया गया। समारोह में नेपालगंज उद्योग वाणिज्य संघ के प्रवक्ता डम्बर बहादुर चन्द, नेपाल पत्रकार महासंघ के पूर्व केन्द्रीय सदस्य झलक गैरे, चलचित्र पत्रकार संघ बाँके के अध्यक्ष रामचन्द्र पौडेल तथा बाँके जिले के गायक सुनिल सिंह ठकुरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विमोचन कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डम्बर बहादुर चन्द ने कहा कि यह गीत थारु संस्कृति, भाषा और मौलिक पहचान के संरक्षण व प्रवर्द्धन में सहयोगी बनेगा। विशिष्ट अतिथि झलक गैरे ने निर्देशक नवराज सुवेदी की थारु कला व संगीत क्षेत्र में अब तक की निरंतर सृजनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दर्जनों थारु गीतों के निर्देशन से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चलचित्र पत्रकार संघ बाँके के अध्यक्ष रामचन्द्र पौडेल ने भी भिडियो की सफलता की शुभकामना देते हुए कहा कि इस तरह की सृजनाएँ स्थानीय संस्कृति और जनजीवन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहायक होंगी।

आरकेसी डिजिटल के यूट्यूब चैनल से घटस्थापना के दिन अपराह्न 3 बजे अपलोड किए गए इस म्यूजिक भिडियो में राप्ती सोनारी गाँवपालिका निवासी प्रियंश चौधरी और कोहलपुर की सगुन शाही ने अभिनय किया है। गाउँ–घर की मौलिक पृष्ठभूमि पर आधारित भिडियो में प्रेम, रोमांस और रोचक कथा प्रस्तुत की गई है।
भिडियो का छायांकन बाँके जिले के राप्ती सोनारी गाउँपालिका की विभिन्न जगहों पर किया गया है। निर्देशक नवराज सुवेदी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सिर्जना बाजार में तहलका मचाएगी। गीत को करन चौधरी और सिमरन परियार ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। शब्द करन चौधरी के हैं, जबकि संगीत संयोजन गणेश चौधरी ने किया है। छायांकन और सम्पादन रामु चौधरी व उनकी टीम ने किया है।
समारोह के दौरान कलाकार प्रियंश चौधरी और सगुन शाही को खादा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रियंश चौधरी की माता दुर्गा थारु को भी विशेष सम्मान दिया गया।
निर्देशक नवराज सुवेदी ने कहा कि घटस्थापना के पावन दिन सार्वजनिक यह भिडियो थारु सांस्कृतिक सन्दर्भ में विशेष महत्व रखता है। वे पिछले लगभग 25 वर्षों से कला क्षेत्र में सक्रिय हैं। बस चालक के रूप में शुरुआत करने वाले सुवेदी आज पश्चिम नेपाल के चर्चित कलाकार और निर्देशक के रूप में स्थापित हो चुके हैं।





