Mon. Nov 17th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

थापा ने रखा नियमित महाधिवेशन का प्रस्ताव

आश्विन २३ – नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन कुमार थापा ने नियमित महाधिवेशन का प्रस्ताव रखा है । गुरुवार (आज) पार्टी केन्द्रीय कार्यालय सानेपा में हुए पदाधिकारियों की बैठक में महामंत्री थापा ने नियमित महाधिवेशन का प्रस्ताव रखा है ।
जेन जी आंदोलन के बाद महामंत्रीद्वय थापा और विश्वप्रकाश शर्मा विशेष महाधिवेशन में जाने की बात करते आ रहे थे । लेकिन, आज की बैठक में महामंत्री थापा ने  मंसिर में ही नियमित महाधिवेशन करने का प्रस्ताव रखा । बैठक से निकलने के क्रम में डा. शशांक कोइराला ने इस बात की जानकारी दी कि महामंत्री ने यह प्रस्ताव रखा है ।
आज ही अपने निवास पर कुछ नेताओं से बात करते हुए नेता कृष्ण सिटौला ने महामंत्रीद्वय के हस्ताक्षर अभियान को लेकर कहा कि इससे पार्टी में फूट आ सकती है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *