Thu. Apr 18th, 2024

pawan 1नेपालगञ्ज÷(बाके) पवन जायसवाल, भदौं ५ गते ।
दैलेखी समाज  ने रक्तदान जीवनदान है उद्देश्यो के साथ शनिवार को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया ।
दैलेखी समाज बाके की ४ महिलाये  सहित ३० लोगों ने रक्तदान किया । नेपालगन्ज भेरी अञ्चल अस्पताल स्थित क्षेत्रीय रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र नेपालगन्ज में आयोजन किया गया रक्तदान कार्यक्रम में समाज के उप– सचिव कमल बहादुर शाही ने १ पीन्ट खून देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया था ।
रक्तदान करनेवालों में कार्यक्रम के संयोजक टेकराज आचार्य, कृष्ण प्रसाद न्यौपाने, धीरेन्द्र बहादुर रावल, जीवन बहादुर थाया, नयाराम थापा , दिर्घ बहादुर थापा, बिरेन्द् साउद, चित्र शाही, बिनोद कुमार शाही, गौरव पौडेल, बिनोद बिष्ट,रबिन शाही, सुरेश थापा, कर्ण बहादुर थापा, बिनोद शर्मा, भरत खनाल, मान बहादुर थापा, सुरेश बहादुर थापा, पप्पु कुमार यादव, राम बहादुर शाही, सतेन्द्र उपाध्याय, मनोज चौधरी, राम बहादुर राना, ललित बहादुर थापा, कबिराज रेग्मी, ईन्द्रा खडका, बिमला प्याकुरेल, रेखा खडका, कम्मु पौडेल लगायत ३० लोगों ने रक्तदान किया । नेपालगन्ज बन्द के कारया और बर्षात के कारण से समाज के अधिक लोगों रक्तदान करने के लियें नही आ पायें नही तो हमारा १०० से अधिक था , रक्तदान कार्यक्रम में क्षेत्रीय रक्त सञ्चार सेवा केन्द्र नेपालगन्ज के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी, सुनील चौधरी, होमराज गिरी, रबिन्द्र कुमार मिश्र लगायतले लोगों ने प्राबिधिक में सहयोग किया समाज के अध्यक्ष गंगन बहादुर खडका ने यह जानकारी दी । इसी तरह दैलेखी समाज ने बिभिन्न प्रकार की कार्यक्रम करते आ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: