कोइ भी शक्ति मधेश के विना चुनाव नहीं करा सकतें : प्रधानसेनापति
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ अप्रील ।
प्रधानसेनापति राजेन्द्र क्षत्री ने नेपालगञ्ज स्थित राझा ब्यारेक मे कहा कि तराई मधेश के बिना कोइ भी शक्ति चुनाव नहीं करा सकतें हैं ।
उन्होने आगे चेतावनी के लब्जो में कहा कि अभी के राजनीतिक परिस्थिती पर कठोर ठिप्पणी और नेपाल के अखण्डता पर आँच आएगा तो सेना मौन नहीं रहेगे,ं ।
स्रोत के मुताबिक प्रधानसेनापति क्षेत्री ने मधेसी मोर्चा को चुनाव में विना शामिल करायें अगर चुनाव कराएगें तो देश मे पहाड और मधेश के अलग पहिचान स्थापित होगा इस से देश के राष्ट्रिय पहिचान और सुरक्षा मे भी आँच आने की सुझाया ।
अभि सेना का मानना है की ‘निर्वाचन के लिए राजनीतिक दलों के इच्छाशक्ति (पोलिटिकल विल) के कमी है , सुरक्षा निकाय, कर्मचारीतन्त्र, निर्वाचन आयोग और आमरूप मे सर्वसाधारण को सक्रियताओं ने दलों को जितना दबाव परना चाहिए अभी उतना दबाव नही पडा हैं ।
उन्होने आगे कहा चुनाव के तिथि आगे कर के भी मोर्चा को शामिल कराकर ही चुनाव मे जानें से देश के निकास के लिए बेहतर होगा ।
Nice thought sir….
100% right