मैं किसी भी स्थिती में झुकनें और डरनें बाला इंसान नहीं हुँ : लालुप्रसाद यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ मई ।
पिछले कई दिनों से करप्शन के आरोपों को लेकर घेरे में आए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई ठिकानों पर आज आयकर विभाग के छापे पड़े हैं । इन छापों की चोट से राज्य के राजनीतिक समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं । खुद लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए इन अटकलों पर जैसे मुहर लगा दी है । हालांकि लालू ने बाद में अपने पहले ट्वीट की सफाई में ट्वीट्स की झड़ी लगा दी और मामला मीडिया व सरकारी एजेंसियों की ओर मोड़ दिया ।
इनकम टैक्स के छापों से घिर गए लालू यादव
इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव के २२ ठिकानों पर छापेमारी की । ये छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गए हैं । इन छापों के बाद लालू यादव ने ट्वीट किया कि बीजेपी को नया गठबंधन सहयोगी मुबारक हो । लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है । जबतक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खÞिलाफÞ लड़ता रहूंगा । लालू के इस ट्वीट के बारे में माना जा रहा है कि वो किसी और को नहीं बल्कि राज्य में अपनी सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को बीजेपी का नया सहयोगी बता रहे हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से आरजेडी और जेडीयू के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं ।