प्रधानमंत्री चयन की प्रक्रिया अब मंगलवार को
काठमाडौं, जेठ २१ –
प्रधानमन्त्री का निर्वाचन अब मंगलवार तक के लिए बढाया गया । व्यवस्थापिका संसद सचिवालय की सूचना के अनुसार
प्रधानमंत्री का निर्वाचन एमाले द्वारा संसद बाधित करने की वजह से अब मंगलवार ११ बजे तक के लिए बढा दिया गया है । पहले रविवार को प्रधानमंत्री चयन के लिए मतदान करने की कार्यसूची सार्वजनिक की गई थी ।