किसी भी नेपाली को खाडी मुल्क में समस्या नहीं होगा : श्रममंत्री मंसूर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जून ।
श्रम तथा रोजगार मंत्री फरमुल्लाह मंसूर ने कहा कि जनता के लंबे इंतजार के बाद बने हुए संविधान को सबको अपना–सा लगने वाला बनाने के उद्देश्य के साथ संविधान का संशोधन करने के लिए सरकार आगे बढ़ी है ।

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि २ नंबर प्रदेश में दिख रही असंतुष्टियों को संबोधित करने के लिए ही वहाँ स्थानीय तह के चुनाव की तिथि को आश्विन २ गते को धकेला गया है ।