ठाकुरराम क्याम्पस प्रमुख को ४ दिन का अल्टीमेटम
बिरगंज१६ सावन | ठाकुरराम बहुमुखी क्याम्पस के प्रमुख प्रमोद कुशवाहा को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है। ३ बिद्यार्थी संगठन की सक्रियता मे दिए गए ज्ञापन-पत्र मे अनियमित कर्मचारी की भर्ती बन्द करो, बीते हुवे २ साल का आर्थिक प्रतिवेदन सार्वजनिक करो, ई-लाइब्रेरी ब्यवस्थापन जल्द हो, उच्च शिक्षा परियोजना ढिलाई बन्द करो, शैक्षिक ब्यवस्थापन सूचना प्रणाली लागु करो, नियमित कक्षा संचालन करो यह मागो के साथ क्याम्पस प्रमुख कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा गया है। संघीय समाजबादी बिद्यार्थी फोरम के केन्द्रीय सदस्य निखिल बर्णवाल, अखिल क्रान्तिकारी के शिवम साह और अखिल के अजित साह ने हस्ताक्षर किया है। हम लोगो ने क्याम्पस और बिद्यार्थी के हकहित के लिय ज्ञापन बुझाया है इसे नजर अंदाज किया गया तो हमलोग आन्दोलन करने के लिय बाध्य होंगे यह बात निखिल बर्नवाल ने बतायी ।