अमेरिका में सदी का सबसे भयंकर तुफान
टेक्सास (पीटीआई)।
28 अगस्त
अमेरिका में ‘हार्वे’ तूफान ने भारी तबाही मचाई है। टेक्सास व ह्यूस्टन में लगातार बारिश हो रही है। तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। रॉकपोर्ट व ह्यूस्टन में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक महिला कार समेत पानी में बह गई। दर्जनों घायल हैं। कई इमारतें धराशायी हो गई हैं। सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। बिजली के पोल गिरे हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘ह्यूस्टनऔर पूरे टेक्सास में भीषण बारिश हुई है, भयंकर बाढ है और लगातार बारिश जारी है। लोगों की भावना और साहस अविश्वसनीय है। बचाव और राहत कार्य लगातार जारी है।’ ट्रंप ने बताया कि वो आज अपनी कैबिनेट के साथ बैठक कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने ऐसे हालात पहले कभी नहीं देखे थे।
ह्यूस्टन के हॉबी एयरपोर्ट में पानी घुस जाने के कारण इसे बंद कर दिया गया है। उड़ानें रद कर दी गई हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मियामी स्थित मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि आने वाले दिनों में विनाशकारी बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है। टेक्सास के दक्षिण पूर्व इलाके में बचाव दल के सदस्यों ने एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। 1961 के बाद से अमेरिका में आया यह सबसे ताकतवर तूफान है।
टेक्सास अमेरिका के तेल एवं गैस उद्योग का केंद्र है। ह्यूस्टन की गलियों में व सड़कों पर पानी भरा हुआ है। ह्यूस्टन के मेयर ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। जलस्तर बढ़ने की सूरत में लोगों को घर की छत पर जाने को कहा गया है। कुछ इलाकों में 100 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। सबसे ज्यादा नुकसान तटीय क्षेत्र रॉकपोर्ट में हुआ है जहां सैकड़ों मकान जमींदोज या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक वाहन बिक्री केंद्र पर रखी सारी गाडि़यां तहस-नहस हो गई। एक तो तेज हवा में उड़कर बीच सड़क पर जा गिरी। हार्वे तूफान के मार्ग में कच्चे तेल की कई रिफाइनरियों के आने से इसका असर करीब 60 लाख लोगों पर पड़ने की आशंका है। कई रिफाइनरी बंद कर दी गई हैं।