Thu. Mar 28th, 2024

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ सितंबर ।
आने वाले एक साल के भीतर उत्पादन शुरू करने के लक्ष्य के साथ होंग्सी शिवम् सिमेंट प्रा. ली. और इन्वेस्टमेंट बोर्ड नेपाल के बीच निवेश का सम्झौता हुआ है ।



निवेश समझौते पर आज इन्वेस्टमेंट बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत महा प्रसाद अधिकारी और कंपनी के निदेशक लाई वेपिंग ने हस्ताक्षर किए । चीन के होंग्सी सिमेंट ग्रुप की सहायक कंपनी हॉङकॉङ रेडलायन सिमेंट लिमिटेड के साझा निवेश में नवलपरासी में ये परियोजना शुरू की जा रही है ।



About Author

यह भी पढें   सोने के दाम में बड़ा उछाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: