कांग्रेस के कारण ही विराटनगर पिछे पड़ रहा हैः लालबाबु पण्डित
नेकपा एमाले के नेता तथा प्रतिनिधिसभा के लिए मोरङ क्षेत्र नं. ६ के उम्मीदवार लालबाबु पण्डित ने कहा है– नेपाली कांग्रेस के कारण ही विराटनगर विकास में पीछे पड़ रहा है । उनका कहना है कि अभी तक विराटनगर से नेपाली कांग्रेस ही चुनाव जीत रहा है, यहां के भूगोल और पूर्वाधार विकास में कांग्रेस ने कोई भी ध्यान नहीं दिया । नेता पाण्डित ने नेपाली कांग्रेस के नता डा. शेखर कोइराला का नाम लेते हुए कहा– ‘विराटनगरवासी के वोट से चुनाव जितनेवाले ही महानगरपालिका के विरुद्ध हैं । मत लेकर मत के विरुद्ध जानेवाले विश्वासघाती को इस बार पराजित करना ही होगा ।’ स्मरणीय हैं– डॉ. कोइराला मोरङ–६ के ही उम्मीदवार हैं अर्थात् पण्डित के प्रतिद्वन्द्वी हैं ।
नेता पण्डित ने कहा– ‘विराटनगर को १ नम्बर प्रदेश की राजधानी बनानेवाले और इसके विरोध में रहनेवाले इस बार चुनावी प्रतिस्पर्धा में हैं, जनता जानती है कि अब किस को वोट देना है ।’ ४ हजार मतान्तरण से चुनाव जितने का दावा करते हुए नेता पण्डित ने आगे कहा– ‘मेरे पास रुपयों का बोरा नहीं है, नैतिकता और ईमान्दारिता है । इसी ईमानदातिरा के बल पर मैं चुनाव में विजयी होनेवाला हूं ।