काठमांडू में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित विश्वहिन्दी दिवस की झलकियाँ, देखिये फोटो सहित
काठमांडू | विश्व हिन्दी दिवस के असर पर भारतीय दूतावास के द्वारा कार्यक्रम आयोजित । भारतीय दूतावास ने विश्वहिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जितेन्द्र देव थे । कार्यक्रम में भारतीय राजदूत महामहिम मंजीव पूरी, डीसीएम अजय कुमार, त्रिभुवनविश्वद्यिालय की शिक्षाध्यक्ष सुधा त्रिपाठी के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी ।कार्यक्रम में वैश्विक स्तर पर हिन्दी की स्थिति पर विचार प्रस्तुत किए गए । जिसमें मुख्य वक्ता डा. रामदयाल राकेश और डा.श्वेता दीप्ति थे । कवि सम्मेलन का बृहत आयोजन किया गया था जिसमें हिन्दी नेपाली सभी भाषाओं में गीत, गजल कविता पाठ किए गए । कार्यक्रम का संचालन पीआइसी विंग के अताशे । श्री रघुवीर शर्मा जी ने किया विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने अपने विचार को व्यक्त करने के लिए नेपाली हिन्दी और अपनी मातृभाषा को छोडकर अँग्रेजी को चुना जो कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को नागवार लगा ।
